
रायपुर | शहरी स्वस्थ्य स्लम योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट योजना के लाभान्वित हितग्राही दुर्गा यादव ने बताया कि योजना का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी दिन भर रहती है। हर १५ दिन में आती है गाड़ी। मैं अपने शुगर की जांच कराती हूं, दवाई भी लेती हूं। दोनों का पैसा नहीं लगता है।
मुख्यमंत्री से आवास की मांग की। उन्होंने बताया है वह और उसकी बेटी विधवा है। घर एकदम जर्जर हो गया है।
भेंट-मुलाकात : रायपुर पश्चिम विधानसभा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत रायपुर पश्चिम विधानसभा के सीएसबी ग्राउंड गुढ़ियारी पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।
उन्होंने राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया।