कर्फ्यू में अब बाहर निकले तो खैर नहीं, सख्ती के मूड में राज्य सरकारें

नई दिल्ली: (Fourth Eye News) लॉकडाउन के बावजूद अब भी लोग घर में रहने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री को खुद राज्य सरकारों से कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाने की अपील करनी पड़ी. इस पर कदम भी उठे। पहले पंजाब, पुडुचेरी और फिर महाराष्ट्र ने अपने यहां कर्फ्यू का ऐलान कर दिया, जबकि सोमवार को सीएम पद संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान ने देर रात भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने की बात कही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा कि अफसर तालेबंदी का सख्ती से पालन करवाएं और नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग मंगलवार से लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। अगर नियम टूटे तो सरकार को सख्ती करनी पड़ेगी। सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है, आप भी मदद करें। दिल्ली में अभी वायरस के 30 केस हैं।
बेवजह सड़क पर घूमे तो खाना पड़ेगी जेल की हवा, जुर्माना भी भरना पड़ेगा
इनमें से 23 विदेश से आए हैं यानी दिल्ली के सिर्फ 7 में इन 23 से वायरस पहुंचा है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने यहां काम करने वालों का पैसा न काटें। हो सके तो कुछ अडवांस दे दें। मकान मालिक किराया कुछ वक्त के लिए टाल दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पूरी तरह तालाबंदी है।