देशचुनावी चौपाल

West bengal Opinion Poll 2021:नये सर्वे में ममता की चोट को लेकर आई ये बात सामने, लोगों ने बताया ममता को चोट का फायदा मिलेगा या नहीं ?

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आज से तीन बाद यहां विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होने जा रही है. लेकिन इस वोटिंग से ठीक पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे (West bengal Opinion Poll 2021) किया है. इस पोल में हालांकि कई सवाल पूछे गए हैं, जिसमें एक सवाल यह भी था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में लगी चोट से सहानुभूति मिलेगी या नहीं?

42 फीसदी ने माना मिलेगी साहानुभूति

इस सवाल के जवाब में 42 फीसदी लोगों ने कहा कि ममता बनर्जी को चुनाव में सहानुभूति मिलेगी ? वहीं 31 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे सहानुभूति नहीं मिलेगी. 16 फीसदी ने कहा कि कोई असर नहीं होगा और 11 फीसदी लोग ऐसे भी रहे जिन्होने कहा कि कहा नहीं जा सकता ।

ये खबर भी पढ़ें – कैसे मनोज झा ने रोजगार पर राज्यसभा में सरकार को घेरा

चोट से ममता को सहानुभूति मिलेगी?

मिलेगी- 42%
नहीं मिलेगी- 31%
कोई असर नहीं- 16%
कह नहीं सकते-11%

इसके साथ ही सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया था कि क्या ममता बनर्जी को लगी चोट के पीछे कोई साजिश थी या ड्रामा? जिसपर 41 फीसदी लोगों ने माना कि ममता बेनर्जी के साथ साजिश हुई है । वहीं 37 फीसदी लोगों ने इस चोट को ममता बेनर्जी का ड्रामा करार दिया है ।

ममता ने चोट का ड्रामा किया या कोई साजिश है ?

साजिश- 41%
ड्रामा-37%
कह नहीं सकते- 22%

10 मार्च को नंदीग्राम में लगी थी चोट

टीएमसी अध्यक्ष इन दिनों व्हील चेयर से चुनावी रैलियां कर रही हैं. ममता बनर्जी दावा कर रही है कि 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चार-पांच लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें धक्का दिया. इससे उनके पैर में गंभीर चोटें आईं. ममता बनर्जी को इसके बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. करीब 48 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिली.

47 हजार 334 लोगों के बीच किया गया सर्वे

West bengal Opinion Poll 2021: इस सर्वे के लिए एबीपी न्यूज की ओर से बताया गया है, कि इस सर्वे में 47 हजार 334 लोगों की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 17 हजार 890 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही 17 से 22 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल में स्नैप पोल भी किया गया है . जिसमें 2 हजार 290 लोगों की राय ली गई है. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 % है. पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभा सीट पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती दो मई को होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button