कोरोना टीका लगाने के बाद क्या करें और क्या नहीं? क्या हो सकते हैं वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स? जानिये

कल की तारीख ने भारत के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो-दो वैक्सीन के साथ कल कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज किया। सरकार ने टीकाकरण के लिए प्राथमिकता तय कर दी है। कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल अभी भी मौजूद हैं। सबसे ज्यादा चिंता लोगों को इसके साइड-इफेक्ट्स को लेकर हो रही है। आइए उन तमाम सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं।
टीका लगने के बाद आपको 30 मिनट तक टीका केंद्र में ही रहना होगा। इसके बाद आप घर जा सकेंगे। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर कोई रिएक्शन दिखना होगा तो वह आधे घंटे में दिखने लगेगा। 28 दिन के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। जिस कंपनी की पहली डोज लगी है उसी कंपनी की दूसरी डोज भी लगेगी। पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज कब लगेगी, इसकी जानकारी भी आपके फोन पर दी जाएगी।
ये साइड-इफेक्ट हो सकते है : जहां इंजेक्शन लगाया है वहां दर्द, सिरदर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द, असहज महसूस करना, उल्टी आना, कमजोरी, बुखार, पसीना आना, सर्दी, खांसी आना। सामान्य दर्द की दवा से आराम मिलेगा। इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है। ‘
टीका लगाने के बाद क्या करें और क्या न करें?
जिन्हें टीका लगा है वो लोग कम से कम दो महीने तक शराब का सेवन न करें। क्योंकि शराब पीने की आदत वैक्सीन को बेअसर कर सकती है।