लैब टेक्नीशियन भर्ती में बड़ा अपडेट: 102 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित, 4 सितंबर तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

रायपुर। लैब टेक्नीशियन की सीधी भर्ती प्रक्रिया एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। व्यापम (MPESB) द्वारा 2023 में आयोजित इस परीक्षा के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।
जारी की गई लिस्ट के अनुसार, 348 उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से योग्य माना गया है, जबकि 102 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी उनकी अधूरी शैक्षणिक योग्यता के चलते रद्द कर दी गई है।
दिलचस्प बात यह है कि इन 102 में से 73 से अधिक उम्मीदवार इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं — यानी उन्होंने अलग-अलग ब्रांच से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है, जो भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता के अनुरूप नहीं मानी गई।
अब भी है सुधार का मौका
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है, वे 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। यदि कोई अभ्यर्थी अपनी योग्यता का उपयुक्त प्रमाण प्रस्तुत करता है, तो उनकी उम्मीदवारी पुनः मान्य की जा सकती है। यही कारण है कि आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया है।
भर्ती का बैकग्राउंड: 450 पदों पर होनी है नियुक्ति
राज्य शासन ने इस भर्ती के जरिए 450 लैब टेक्नीशियन पदों को भरने का निर्णय लिया था। इनमें से:
260 पद सामान्य सीधी भर्ती
190 पद संविदा से नियमितिकरण के लिए आरक्षित हैं।
भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता में स्नातक डिग्री के साथ प्रयोगशाला से संबंधित विषय अनिवार्य था। कई अभ्यर्थी इस मानदंड पर खरे नहीं उतर सके और उन्होंने अन्य विषयों या डिप्लोमा के आधार पर आवेदन कर दिया, जिससे उनकी पात्रता रद्द कर दी गई।
क्या करें अपात्र घोषित अभ्यर्थी?
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 4 सितंबर
दस्तावेज़ों के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण विभाग को भेजें।
अंतिम सूची आपत्तियों की जांच के बाद जारी की जाएगी।
यह भर्ती प्रक्रिया अब निर्णायक चरण में है। योग्य अभ्यर्थियों के लिए आगे का रास्ता साफ है, जबकि अयोग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों के पास अब भी खुद को साबित करने का मौका है।




