जब जन चौपाल में कुछ इस अंदाज में बच्चों से मिलें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन चौपाल में आज उनसे मुलाकात करने वालों की लंबी फेहरिस्त रही। इसमें अधिकांश मुख्यमंत्री की शुरू की गई योजनाओं और जनहित की घोषणाओं को लेकर उनका आभार जताने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने भी जन चौपाल में लोगों से बड़े ही आत्मीयता से मुलाकात की। उनसे चर्चा की और जनहित के फैसलों को लेकर आम जनता की बातों को भी गौर से सुना।
वहीं जन चौपाल में आज स्कूल के नजदीक से शराब दुकान हटाने जाने के सरकार के निर्णय को लेकर बच्चों ने भी मुलाकात की। इस अवसर स्कूली छात्राओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी व्यक्त किया और सरकार के इस फैसले की तारीफ भी की।
वहीं बच्चों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री का अंदाज ही कुछ ऐसा था कि लोग देखते ही रह गए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़े ही सहजता से बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही मुख्यमंत्री ने बच्चों को टॉफी और पेन भी वितरित किए।
आपको बता दें कि अभी हाल में स्कूल के नजदीक स्थित संतोषीनगर शराब दुकान को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया था।
छात्राओं की मांग थी कि शराबियों की आवाजाही के चलते उन्हें छींटाकशी का सामना करना पड़ता है। छात्राओं के इस प्रदर्शन में उनके परिजनों ने भी साथ दिया था। इस पर भूपेश बघेल सरकार ने तत्काल निर्णय लेते हुए शराब दुकान को अन्यंत्र हटाने का फैसला लिया है।