छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट कब आएगी, दीपक बैज ने दिया बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में अब लोगों को कांग्रेस की लिस्ट का भी बेसब्री से इंतजार है। कांग्रेस सूची को लेकर अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि जिन विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम तय है। उनपर मुहर लगेगी। कांग्रेस में कहीं भी असमंजस की स्थिति नहीं है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट 10 अक्टूबर के बाद जारी की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, अभी भी कई उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी हैं। मंथन पूरा होते ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने पहली लिस्ट के लिए करीब 15 नाम फाइनल कर लिए हैं।
जिनमें पाटन से भूपेश बघेल,
अंबिकापुर से टीएस सिंह देव,
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू,
साजा से रविंद्र चौबे,
कवर्धा से मोहम्मद अकबर,
सीतापुर से अमरजीत भगत,
रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय,
कोंडागांव से मोहन मरकाम,
राजिम से अमितेश शुक्ल,
खरसिया से उमेश पटेल,
सक्ति से चरणदास महंत,
अभनपुर से धनेंद्र साहू,
डोंडीलोहारा से अनिला भेड़िया,
आरंग से शिव डहरिया,
कोंटा से कवासी लखमा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।