मुंबई : चैंपियंस ट्रोफी का फॉर्मेट बदलना चाहती है आईसीसी, बीसीसीआई खिलाफ
मुंबई : इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल 2021 में भारत में होने वाली चैंपियंस ट्रोफी के फॉर्मेट में बदलाव करना चाहती है। दरअसल फाइनेंशल साइकल में रेवेन्यू बंटवारे के बाद आईसीसी को काफी नुकसान हुआ है और इसी की भरपाई के लिए वह इस दिशा में प्रयास कर रही है। कुछ सदस्य देश भी आईसीसी पर ऐसा करने का दबाव डाल रहे हैं कि 50 ओवर के इस टूर्नमेंट को टी20 प्रारूप में करवाया जाए।
इसके बाद आईसीसी और बीसीसीआई एक बार फिर आमने-सामने आ सकते हैं। इससे पहले टैक्स में छूट न मिलने पर आईसीसी ने इस टूर्नमेंट का आयोजन भारत से बाहर कहीं करवाने की बात भी कही थी।
इस साल फरवरी में हुई आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में भी भारत सरकार द्वारा टैक्स में छूट न दिए जाने पर चिंता जाहिर की गई थी। इन चिंताओं के मद्देनजर ही आईसीसी ने अपने प्रबंधन को 2021 चैंपियंस ट्रोफी के लिए लगभग इसी टाइम जोन में वैकल्पिक आयोजन स्थलों की खोज करने को कहा था। आईसीसी का यह रवैया भारतीय बोर्ड के सदस्यों को ज्यादा पसंद नहीं आया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, इस प्रारूप में बदलाव नहीं किया जा सकता। चैंपियंस ट्रोफी हमारे पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के विजन का हिस्सा है। उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर इसका आयोजन भारत में होने जा रहा है। इस संभावित बदलाव के बारे में बीसीसीआई को बतायागया है और अगर आईसीसी इसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ती है तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि खेल के वैश्विक लीडर के रूप में डालमिया की पहचान को देखते हुए बीसीसीआई ने पहले ही चैंपियंस ट्रोफी का फाइनल कोलकाता में करवाने का फैसला किया है।