देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नरेंद्र मोदी के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन?

देश की राजनीति इस वक्त एक नए मोड़ पर खड़ी है। नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व के बाद, अब हर गली, हर चर्चा और हर सोशल मीडिया थ्रेड में एक ही सवाल तैर रहा है—आखिर अगला प्रधानमंत्री कौन?

बीजेपी के दो सबसे बड़े चेहरे—गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ—पहले से ही इस रेस में माने जाते रहे हैं। लेकिन अब इस दौड़ में एक तीसरा नाम, और वो भी पूरी ताकत से, उभरकर सामने आ रहा है: नितिन गडकरी।

जी हां, वही नितिन गडकरी जिन्हें लोग ‘हाइवे मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जानते हैं। अब वही नेता सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं—#GadkariForPM। हजारों पोस्ट्स, मीम्स, थ्रेड्स और वीडियो में लोग खुलकर कह रहे हैं—”अगर काम के आधार पर प्रधानमंत्री चुना जाए, तो गडकरी से बेहतर कोई नहीं!”

गडकरी की पहचान एक ऐसे नेता की है जो भाषणों से ज़्यादा एक्शन में यकीन रखते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के तौर पर उन्होंने जो इन्फ्रास्ट्रक्चर क्रांति चलाई, वो अब गांव-गांव, शहर-शहर दिख रही है। हाइवे, एक्सप्रेसवे, पुल, टनल—गडकरी का नाम अब विकास का पर्याय बनता जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा:
“गडकरी जी का काम चीख-चीख कर बोलता है। उन्हें सिर्फ मंत्री नहीं, प्रधानमंत्री बनना चाहिए।”

पिछले कुछ दिनों में फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर गडकरी के पक्ष में ऐसा माहौल बना है, जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो। कई लोग उनकी छवि को ‘साफ़-सुथरी’, ‘गैर-विवादित’ और ‘ज़मीन से जुड़ी हुई’ बता रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि अगर पार्टी भविष्य की रणनीति में एक सरप्राइज़ मोड़ लाना चाहे, तो गडकरी एक परिपक्व, तकनीकी दृष्टिकोण रखने वाले और सर्वस्वीकार्य विकल्प साबित हो सकते हैं।

अब देखना ये है कि ये सोशल मीडिया की लहर सियासत के समंदर में कितनी दूर तक जाती है। क्या वाकई गडकरी इस दौड़ में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ से आगे निकल सकते हैं? या फिर यह सिर्फ डिजिटल स्पेस की हलचल बनकर रह जाएगी?

एक बात तो तय है—गडकरी अब सिर्फ मंत्री नहीं, एक संभावित प्रधानमंत्री के रूप में देखे जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button