मुंबई और राजस्थान में आज कौन मारेगा बाजी
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स 7 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 7 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर मुंबई टॉप four में आ सकती है। दोनों टीमें 17वें सीजन में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। इससे पहले मुबंई में दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को मात दी थी। मुंबई की टीम आज का मैच जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगी। बड़े अंतर से जीतने पर टीम चेन्नई को पीछे कर चौथे नंबर पर भी पहुंच सकती है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और सू्र्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं। रोहित ने ही टीम के लिए सबसे ज्यादा 297 रन भी बनाए हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी को विकेट मिल रहे हैं, वहीं बाकी गेंदबाजों का फॉर्म चिंताजनक है। बुमराह 13 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर भी हैं।