
रायपुर। फिल्म स्टार आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए बात करती रहती है। इस बार उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा है कि वह बहुत गुस्से में रहती है। उन्होंने अपनी स्थिति को खुलकर फैन्स से शेयर किया है।इरा का कहना है कि गुस्सा ऐसी भावना है जिससे वह खुद भी अनजान है और गुस्से के कारण उन्हें कई बार खराब लगता है। इरा खान ने बहुत पहले एक वीडियो के जरिए खुलासा किया था कि वे डिप्रेशन का शिकार है।