महासमुंद : धोखाधड़ी कर पात्र व्यक्तियों को बताया अपात्र, जुर्म दर्ज

महासमुंद : सांकरा के ग्राम रिखादादर के आश्रित ग्राम छातामौह में दो व्यक्तियों ने ग्रामीणों एवं सरपंच को बरगलाकर पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए १५ अपात्र व्यक्तियों का नाम जोडक़र पात्र व्यक्तियों को वंचित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ४२०, ३४, ६६ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम भुरकोनी के खिलावन चक्रधारी पिता देव सिंह एवं डूमरपाली के संजिव प्रधान पिता नेमीचंद द्वारा ग्राम छातामौह के ग्रामीणों को पीएम आवास के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए १५ अपात्र व्यक्तियों का नाम वेबसाइट हैक करके कम्प्यूटर में जोड़ दिया। इसके कारण इस गांव के पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित हो गए। इसकी जानकारी जब जनपद पंचायत पिथौरा को हुई तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।
महासमुंद : घर के सामने से बाइक पार
महासमुंद : स्थानीय राम टॉकिज के पास घर के सामने रखी बाइक को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा ३७९ के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नयापारा वार्ड-५ नयापारा निवासी सुरेन्द्र मांझी पिता पूर्णचंद (२८) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 मार्च की सुबह 10 बजे श्रीराम टाकीज निवासी नारायण मंगलानी के घर के पास अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी-06/जीए/1656 को खड़ी काम में चला गया था। वापस आकर देखा तो बाइक नहीं थी।
महासमुंद : ३० हजार रिचार्ज कूपन के साथ युवक गिरफ्तार
महासमुंद : बसना के ग्राम सिघंनपुर स्थित इलेक्ट्रिकल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा। इनके पास से टीम ने लगभग ३० हजार रुपए के रिचार्ज कूपन, ७ नग मोबाइल एवं २ नग पंखा जब्त की। आरोपी के खिलाफ पूर्व में ही थाना सांकरा में भादवि की धारा ४५७, ३८० के मामला दर्ज है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार ने बताया कि सोमवार को ग्राम सकरी बसना के संतोष पटेल पिता मोहन (२३) चोरी किए रिचार्ज कूपन का उपयोग करते हुए अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज किया। इसकी जानकारी मिलते ही साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की टीम घेराबंदी कर आरोपी संतोष पटेल को गिरफ्तार किया। टीम ने इसके पास से चोरी की सामग्री बरामद की। बताया जाता है कि आरोपी ने २१ मार्च की रात गांव के विक्की इलेक्ट्रिकल की छत तोडक़र दुकान में प्रवेश किया। दुकान में रखे मोबाइल, रिचार्ज कूपन एवं पंखा चोरी कर ले गया था। रिचार्ज कूपन व मोबाइल को बैग में लेकर ही साथ में घूमता रहता था। अपने मोबाइल नंबर पर जब रिचार्ज किया तो वह क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार करते हुए बताया कि वह रायपुर के एक दुकान में काम करता था। कुछ माह पूर्व उसे काम से निकाल दिए थे। आरोपी अपने घर में रायपुर में ही काम करता हूं कहकर बाहर ही घूमता रहता था। आरोपी के परिजन जब रुपए की मांग की, तो आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।