क्या RCB में फिर दिखेगा Mr. 360° का जलवा? एबी डिविलियर्स ने दिल जीत लेने वाला बयान दिया!

क्रिकेट के मैदान में बल्ले से जादू करने वाले एबी डिविलियर्स एक बार फिर फैंस की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। इंग्लैंड में ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं — और वो भी RCB के साथ!
जी हां, वही RCB जिसके साथ उनका रिश्ता सिर्फ एक खिलाड़ी और टीम का नहीं, बल्कि दिल से दिल का है। डिविलियर्स ने हाल ही में कहा,
“मेरा दिल RCB के साथ है और हमेशा रहेगा।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर फ्रेंचाइजी को उनकी जरूरत एक कोच या मेंटॉर के तौर पर महसूस होती है, तो वे उस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल का सफर: दिल्ली से बेंगलुरु तक
अपने आईपीएल करियर की शुरुआत एबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से की थी, लेकिन क्रिकेट की असली रोमांचक कहानी लिखी गई बेंगलुरु की जर्सी में।
2011 से 2021 तक RCB के लिए खेले गए 157 मुकाबलों में डिविलियर्स ने बनाए 4,522 रन, स्ट्राइक रेट 158.33 और 41.10 की औसत – ये आंकड़े ही उनकी क्लास का सबूत हैं।
उनके बल्ले से निकले 2 शतक और 37 अर्धशतक, और विराट कोहली के साथ मिलकर गुजरात लायंस के खिलाफ बनाई गई 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी, आज भी RCB फैन्स के दिलों में बसी हुई है।
पूरा सीजन शायद नहीं, लेकिन रिश्ता खत्म नहीं हुआ
हालांकि, एबी डिविलियर्स ने ये भी साफ कर दिया कि फिलहाल किसी लीग के पूरे सीजन का हिस्सा बनना उनके लिए मुमकिन नहीं है।
“वो दिन अब शायद बीत चुके हैं, लेकिन आप ‘कभी नहीं’ नहीं कह सकते।”
इस बयान ने लाखों RCB फैन्स को उम्मीद की एक नई किरण दी है – शायद अगले सीजन में डगआउट में एबी डिविलियर्स किसी नई भूमिका में नजर आएं – कोच, मेंटॉर या शायद कुछ और…
क्या विराट और एबी की जोड़ी एक बार फिर साथ दिखेगी?
क्रिकेट बदल सकता है, खिलाड़ी रिटायर हो सकते हैं, लेकिन फैंस की भावनाएं और यादें कभी नहीं मरतीं। और अगर एबी डिविलियर्स वापसी करते हैं – भले ही मैदान पर नहीं, तो भी RCB का जोश फिर से आसमान पर होगा।
तो… क्या तैयार हो आप?
Mr. 360° की दूसरी पारी शुरू होने वाली है!