बड़ी खबरेंदेश
क्या दूसरे देशों को भी मिलेगी भारत की कोविड वैक्सीन ? जानिये सरकार ने क्या कहा….
भारत में जल्द ही कोराना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने मंगलवार को ऐालान किया कि 10 दिन के भीतर कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. इस बीच सरकार ने मंगलवार को यह भी साफ कर दिया कि वैक्सीन के निर्यात पर सरकार किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन का निर्यात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने वैक्सीन के निर्यात पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.