मंत्रीमंडल के विभागों के बंटवारे में भी ‘विष पीएंगे शिव’ ?
भोपाल. मध्यप्रदेश के मंत्रीमंडल बनने के बाद अभी शिवराज की परेशानियां कम भी नहीं हुईँ थीं कि विभागों के बंटवारे में भी माथापच्ची शुरू हो चुकी है. इन सबके बीच आज मंत्रियों को विभागों का वितरण बुधवार को होने की संभावना है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें बजट के साथ रेवेन्यू से जुड़े कुछ विधेयकों खास तौर पर साहूकारी अधिनियम आदि को मंजूरी दी जाएगी।
मंगलवार को दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि अभी थोड़ा और वर्कआउट करना है। थोड़ा समय लगेगा। इसके बाद ही विभाग बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोच-समझकर ही सब निर्णय करना पड़ता है। माना जा रहा है कि इससे पहले ही मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे। दिल्ली में दो दिन केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद तकरीबन सहमति बन गई है। कांग्रेस की लेटलतीफी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि काम हमें करना है तो उन्हें चिंता क्यों हो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से दिल्ली में हुई चर्चाओं पर बात की।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।