गूगल पर ट्रेंडिग में है World war 3, दुनिया पर युद्ध का खतरा

ईरानी (Fourth Eye News) जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अब दुनिया में युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. ईरान ने चेतावनी दी है कि वो अपने कमांडर की मौत का बदला अमेरिका से लेकर रहेगा. इधर अमेरिका भी इन खतरों को भांपकर खाड़ी देशों में 3000 और सैनिक भेज रहा है. जिसके जरिए अमेरिका खाड़ी देशों में अपनी किलेबंदी करने में जुटा है.
3000 सैनिक गल्फ भेज रहा है अमेरिका
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक अमेरिका के रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जिन 3000 सैनिकों को गल्फ भेजा जा रहा है, वे 82वें एयरबॉर्न डिविजन के हैं और नॉर्थ कैरोलिना स्थित फोर्ट ब्रेग से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि पेंटागन ने अबतक इस फैसले की पुष्टि नहीं की है.
कासिम की मौत के बाद अमेरिका का संदेश
A statement from President @realDonaldTrump: pic.twitter.com/Jfy4GCLdif
— The White House (@WhiteHouse) January 3, 2020
14000 सैनिक भेज चुका है अमेरिका
अमेरिका ने ये तैनाती तब की थी जब ईरान समर्थित लड़कों ने बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला कर दिया था. अमेरिका की इन तैयारियों से पता चलता है कि वो ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद पैदा हुए हर हालात से निपटने के लिए तैयार है. पिछले सप्ताह 700 सैनिकों की तैनाती से पहले अमेरिका मई से पिछले सप्ताह तक 14000 सैनिक मध्य-पूर्व में भेज चुका है. मई में ही अमेरिका ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि ईरान अमेरिकी हित के ठिकानों पर हमले की योजना बना रहा है.
इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कासिम सुलेमानी को इसलिए मारा गया क्योंकि वो अमेरिकी डिप्लोमैट्स पर हमला करने वाला था, हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान की मौजूदा सरकार को गिराना नहीं चाहता.
गूगल पर World War 3 ट्रेंड
अमेरिका औऱ ईरान के बीच तनाव के बाद गूगल पर world War 3 ट्रेंड करने लगा है औऱ लोग इससे जुड़े ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल पढ़ और सर्च कर रहे हैं ।
तनाव से दुनिया सशंकित – भारत
इधर भारत ने कहा है कि ईरानी सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या से मध्य पूर्व की स्थिति आगे और नहीं बिगड़नी चाहिए. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “तनाव में वृद्धि ने दुनिया को सशंकित किया है. इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह जरूरी है कि स्थिति आगे बिगड़े नहीं. भारत ने लगातार संयम बनाए रखने का समर्थन किया है ।