देश
Viral Video – पीली साड़ी वाली अफसर इस गाने पर ठुमके लगाकर फिर हुईं वायरल

लोकसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘पीली साड़ी’ वाली अफसर के रूप में सोशल मीडिया पर मशहूर हो चुकीं रीना द्विवेदी अब एक बार फिर बेहद चर्चा में हैं। लखनऊ की रीना द्विवेदी का सपना चौधरी के गाने पर टिक टॉक वीडियो इन दिनों फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है।
लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर ‘पीली साड़ी’ वाली एक महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल हुई थीं। रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर वाट्सएप पर हर जगह छा गई थी। एक बार फिर इस महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। रीना द्विवेदी ने भी इस बात कि पुष्टि की है कि यह वीडियो उन्हीं का है। वीडियो में रीना प्लेन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में हैं, वह अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। उनका अंदाज वाकई दिलकश है, ये वीडियो किसी प्रोग्राम का मालूम होता है, जिसे कि रीना ने खुद ही शेयर किया है, रीना के वीडियो अपलोड करते ही ये इंटरनेट पर छा गया है और लोग रीना की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
आप भी देखिये कि कैसे ये अफसर सपना चौधरी के गाने ठुमके लगा रही हैं ।