महिला सहित एक्टीवा सवार युवक की मौत,तेज रफ्तार वाहनों ने ली जान

रायपुर, मरनी कार्यक्रम में तालाब से नहाकर आ रही महिला को तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क पार करते समय एक्सीडेन्ट करते हुये सड़क किनारे खड़े एक्टीवा सवार युवक को ठोकर मारकर घायल कर दिया। जिसके चलते महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
व एक्टीवा सवार को चोट लगी। वहीं उरला थाना क्षेत्र में एक्टीवा से जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो जाने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार संजयनगर सतनामीपारा निवासी संगीता गिलहरे 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 28 दिसंबर को प्रार्थिया अपने दादी व अन्य महिलाओं के साथ मरनी कार्यक्रम में हल्का तालाब मठपुरैना से वापस आ रही थी तभी मठपुरैना सौरभ चिकन दुकान के सामने नेशनल हाईवे रोड पार करते समय शाम 4 बजे तेज रफ्तार हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 07बीके 4420 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये भगवंतीन को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया एवं सड़क किनारे खड़े शिशिर कुमार के एक्टीवा को ठोकर मार दिया।
जिसके चलते शिशिर कुमार एक्टीवा सहित गिर जाने से चोट लगा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ धारा 304 ए 279,337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह सतनामीपारा उरला निवासी सुन्दरलाल मारकण्डे 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 28 दिसंबर को दोपहर 1 बजे शनि मंदिर ठक्कर कंपनी सरोरा के पास एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एमटी 2292 क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी,एक्टीवा सवार युवक जमीन पर गिरा पड़ा था जिसके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवक के ड्रायविंग लायसेंस से पता चला कि उसका नाम भुपेन्द्र कुमार ठाकुर 27 वर्ष पिता ब्रम्हानंद कैलाशनगर दुर्ग का रहने वाला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।