Uncategorized

चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री मो. अकबर से की मुलाकात, ट्रांसपोर्टर्स के बकाया टैक्स का ‘‘एक मुस्त निपटारा‘‘ करने सौंपा ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की। ट्रांसपोर्टर्स के बकाया कर को ‘‘एक मुस्त निपटारा‘‘ योजना के तहत् निपटारा करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। चैम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विभिन्न ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बकाया कर को एक साथ पटाने की मांग कर रहे हैं। विगत डेढ़-दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण सभी व्यापार-व्ययसाय के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की आर्थिक स्थिति भी बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
पारवानी ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से फिटनेस एवं परमिट की वैधता को अभी 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। इसके कारण ट्रक मालिकों को थोड़ी राहत मिली है। उनके आर्थिक परिस्तिथियों में थोड़ा सा सुधार हो रहा है, परन्तु वैधता की तारीख समाप्त होने के बाद, जब वह फिर से आने वाहन के फिटनेश एवं परमिट की वैधता बढ़ाने के लिए आवेदन करेंगे, तो उस समय बकाया टैक्स के कारण फिटनेस एवं परमिट जारी नहीं हो पाएगा। टैक्स की राशि ब्याज के कारण देय राशि बहुत अधिक हो जाएगा। उस समय ट्रक मालिक की ओर से एक साथ टैक्स की राशि को जमा करने की स्थिति में अभी ट्रांसपोर्टर्स नहीं है। इससे वे पुनः अपना व्यापार बंद करने की स्थिती में आ जाएंगे। इसके कारण प्रदेश के सारा व्यापार एवं उद्योग भी प्रभावित होगा, जिससे प्रदेश में महंगाई एवं कालाबाजारी बढ़ेगी।
पारवानी ने परिवहन मंत्री से निवेदन किया कि छतीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्रालय की ओर से‘‘एक मुस्त निपटारा‘‘ योजना में 31 दिसंबर 2021 तक के बकाया टैक्स राशि को भी शामिल किया जाए। इससे सभी ट्रक मालिकों को उस टैक्स की राशि को जमा करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगीे। प्रदेश सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी और ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री के व्यापारी भी अपना व्यापार-व्ययसाय सूचारू रूप से संचालित करने में सुविधा होगी।
चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा, कन्हैया लाल गुप्ता, नरेन्द्र हरचंदानी, मनोज जैन, मंत्री-नीलेश मूंधड़ा, दिनेश पटेल, रविन्द्र तिवारी (अंबिकापुर) शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button