खेल
रॉयल चैलेंजर्स और नाइट राइडर्स आज आमने-सामने, करो या मरो का मुकाबला, जो टीम हारी वो बाहर

दिल्ली। (IPL)आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने होगी। आज होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा, क्योंकि जो टीम हारेगी वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर 1 में हारी दिल्ली कैपिटल से होगी। दिल्ली के साथ हुए मैच में जीत के साथ चेन्नई ने फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। कोलकाता और बेंगलुरु के मैच की बात करें तो दोनों टीमो के बीच कुल 28 मैच हुए हैं जिसमें कोलकाता ने 15 मैच जीते हैं जबकि आरसीबी को 13 सफलता मिली है। वही पिछले पांच मैच की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा भारी है।