बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

अलविदा 2017: बॉलीवुड में ये साल रहा सीक्वल फिल्मों के नाम, इन फिल्मों ने किया धमाल

बॉलीवुड में हर साल न जानें कितनी फिल्में आती हैं और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर जाती हैं। लेकिन अगर साल 2017 पर नजर डाली जाए, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ये साल सीक्वल फिल्मों के नाम रहा है। हर साल के मुकाबले इस साल हर महीने एक सीक्वल फिल्म रिलीज हुई है। जो पुरानी फिल्में पहले अच्छी कमाई कर चुकी हैं, उन्हीं का सीक्वल बना फिर से दर्शकों के सामने परोसा गया। इस साल रिलीज हुई लगभग सभी सीक्वल फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स भी मिला है।

दो साल से इंतजार कर रहे फिल्म बाहुबली के सीक्वल ने साल की शुरुआत में ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए थे। साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली ने सभी के दिमाग में एक प्रश्न छोड़ दिया था कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। और इसी का जवाब देने के लिए बनाया गया इस फिल्म का सीक्वल। इस साल के अप्रैल में बाहुबली 2 रिलीज हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया।

साल की शुरुआत में अक्षय की कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल आया जॉली एलएलबी 2। इस फिल्म में  मुख्य किरदार निभा रहे थे अक्षय कुमार। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। वहीं साल 2014 में आई फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के सीक्वल को भी इस साल रिलीज किया गया। फिल्म में वरुण धवन थे और फिल्म का नाम था बद्रीनाथ की दुल्हनियां। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। प्रॉड्यूसर भी जानते हैं कि दर्शकों को क्या पसंद आता है। बस, ऐसे में पहले चली फिल्म का सीक्वल बना कर कर देते हैं फिल्म को जल्दी से रिलीज।

इतना ही नहीं, रोहित शेट्टी तो हर साल गोलमाल का सीक्वल निकाल देते हैं। इस साल भी गोलमाल अगेन बनाकर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिसपॉन्स मिला। अब उम्मीद कर सकते हैं कि अगले साल फिर से रोहित शेट्टी गोलमाल का सीक्वल रिलीज कर सकते हैं। इसी के साथ सलमान की जुड़वा का सीक्वल भी इसी साल रिलीज किया गया।

साल 1997 में सलमान की सुपरहिट फिल्म जुड़वां का सीक्वल इस साल के अंत में रिलीज हुआ। फिल्म में मुख्य किरदार वरुण धवन ने निभाया। जुड़वा 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिसपॉन्स मिला और फिल्म ने अच्छी कमाई की। और अगर देखा जाए तो साल का अंत भी सीक्वल फिल्मों के साथ की किया गया है।

इस महीने के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म फुकरे रिटर्न भी फुकरे का ही सीक्वल थी। वहीं क्रिसमस के मौके पर आई सलमान की टाइगर जिंदा है भी साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल ही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। चार दिन में ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। यहां तक कि सलमान ने अपनी ही फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button