
देबोलिना बनर्जी जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं, वह बेसब्री से अपने होने वाले बच्चे का वेट कर रही हैं और अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एजॉय कर रही हैं, हाल ही में में देबोलिना ने एक बार फिर से अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी के दौरान अपना फोटोशूट कराया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देबोलिना काफी खुश नजर आ रही हैं, वहीं उनके वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
प्रेग्नेंसी के चलते इन दिनों देबोलिना घर पर ही अपना वक्त बिता रही हैं, वे भले ही छोटे पर्दे पर एक्टिव न हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट का वीडियो खुद देबोलिना ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है, कैप्शन में देबोलिना ने लिखा है कि चमत्कार को कैप्चर कर रही हूं।
देबोलिना और गुरमीत ने 2011 में शादी की थी, लेकिन शादी के बाद कुछ कॉम्प्लीकेशन की वजह से कपल लंबे समय तक पैरेंट्स नहीं बन पाएं, इसी साल ही कपल अप्रैल में पहले बच्चे के पैरेंट्स बनें हैं, दोनों की एक प्यारी सी बेटी है, वहीं अब जल्द ही दोनों दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।