छत्तीसगढ़
उत्तराखंड में बरसी आफत,अब तक 47 लोगों की मौत,राहत और बचाव कार्य जारी

नईदिल्ली/रायपुर। देश में एक बार फिर उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा का प्रकोप झेल रहा है। बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 47 हो गई है। युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कई जगहों पर सड़कें ही गायब हो गई हैं। हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। उत्तराखंड में बारिश नहीं आफत बरसी है। कुमाऊं क्षेत्र में ही इस आफत की बारिश ने 42 लोगों की जान ले ली है। कई मकान ढह गए हैं और सड़कें बह गई हैं। इनमें 28 लोग नैनीताल जिले में मारे गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावितों से बातचीत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर मुख्यमंत्री धामी से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।