छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नसबंदी से मौत पर अब मिलेंगे 4 लाख, फेल होने से दोगुना मुआवजा

रायपुर : सरकार ने परिवार नियोजन के लिए नसबंदी असफल होने पर मुआवजा बढ़ा दिया है। दंपति को पहले 30 हजार रूपए का मुआवजा दिया जाता था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब इसे बढ़ाकर 60 हजार रूपए कर दिया गया है। इसमें राज्य और केंद्र दोनों की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत है।
नसबंदी के बाद अस्पताल या घर में सात दिन के अंदर मौत होने पर आश्रित को पहले दो लाख रूपए दिए जाते थे। अब बढ़ाकर चार लाख रूपए कर दिया गया है। इसमें 50 प्रतिशत अंश केंद्र सरकार का और 50 प्रतिशत अंश राज्य सरकार का रहेगा।