एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की 23 खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!
1) बिलासपुर ; तीन बच्चों के पिता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
बिलासपुर : तीन बच्चों के पिता ने एक नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म कर दिया। वह उसे दवा देने के बहाने खेत में ले गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है।
कोटा थाना के अंतर्गत एक गांव की 13 वर्षीय छात्रा कक्षा सातवीं में पढ़ती है। नाबालिग लडक़ी के पिता की तबीयत खराब है। रविवार को वह अपनी बहन के साथ बाहर खेल रही थी। इसी समय पड़ोस में रहने वाला अमित यादव उर्फ मितवा आया और नाबालिग लडक़ी को दवा देने के बहाने खेत में ले गया। वहां उसने उसके साथ मुंहकाला किया। इसके बाद घर में इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। रोती.बिलखती लडक़ी घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती सुनाई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376ए 506ए 4.पास्को के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी अमित 3 बच्चों का पिता भी है। उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। घटना के समय वह अकेला था या उसके साथ अन्य लोग और भी थे। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। कोटा पुलिस जांच कर रही है।
2) कोरबा ; दहेज प्रताडऩा, तीन के खिलाफ जुर्म दर्ज
कोरबा : कटघोरा थाना क्षेत्र में महिला को दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने वाले तीन ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत ढेलवाडीह निवासी प्रेमलता साहू 28 वर्ष का विवाह रामकुमार साहू के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से उसे दहेज के नाम पर प्रताडि़त किया जा रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने इसकी रिपोर्ट कटघोरा थाना में दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी पति रामकुमार सहित दो अन्य ससुरालियों के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 498, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
3) रायपुर : युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज
रायपुर : आरडीए कालोनी हीरापुर में युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कालीबाड़ी नेहरू नगर निवासी 23 वर्षीय प्रार्थिया ने थाने में शिकायत किया कि 3 माह से हीरापुर निवासी आरोपी सुखवंत सिंह उर्फ रघू पिता सुखदेव सिंह 22 वर्ष उसका दोस्ती था। जिससे आरोपी ने कल शाम प्रार्थिया को फोन किया और अपने दोस्त का बर्थडे पार्टी है कहते हुए प्रार्थिया को अपने घर बुलाया और कमरे में बंद कर प्रार्थिया से दुष्कर्म किया। प्रार्थिया की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
4) कोरबा; पांच अवैध शराब विक्रेता पकड़ाए
कोरबा : अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस द्वारा ताबड़ तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में उरगा, बांकीमोंगरा व कोरबी पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।
कोरबी चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बाबूपारा में नेहालाल गोंड पिता बुद्धु सिंह गोंड 40 वर्ष एवं चरणसाय यादव पिता स्व. जोविधा यादव 40 वर्ष द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर नेहालाल गोंड को चार लीटर महुआ शराब, 50 रुपए बिक्री रकम एवं चरण साय को 3 लीटर महुआ शराब एवं 50 रुपए नगदी के साथ पकड़ा है। इसी तरह बांकीमोंगरा पुलिस ने ग्राम ढपढप में रहने वाले अवैध शराब विक्रेता रामचरण बिंझवार पिता चमरू राम बिंझवार 40 वर्ष को साढ़े तीन लीटर महुआ शराब एवं 440 रुपए बिक्री रकम के साथ पकड़ा है। इसी तरह उरगा पुलिस ने ग्राम सण्डैल से अवैध शराब विक्रेता राजेश राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत को 8 लीटर महुआ शराब 50 रुपए बिक्री रकम एवं दमखांचा निवासी अजय कुमार साण्डे पिता माधव लाल साण्डे 28 वर्ष को 8 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
5) बिलासपुर ; धमकी से परेशान पति ने कर दी पत्नी की हत्या
बिलासपुर ; अधिक सेक्स की डिमांड से परेशान होकर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामला तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कुछ साल पहले संजय की शादी हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में दोनों के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतते गया दोनों के बीच अनबन और आपसी झगड़ा बढऩे लगा, निर्मला अपने मायके चली गई। 2 वर्ष मायके में रहने के बाद परिवार वालों की समझाइश से एक बार फिर निर्मला अपने पति के साथ रहने आ गई। कुछ दिन सबकुछ ठीक रहने के बाद फिर से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। आरोपी पति संजय के मुताबिक निर्मला रोजाना अत्यधिक सेक्स की डिमांड करती थी और सेक्स न करने की स्थिति में दूसरे के साथ संबंध बनवाने दबाव डालती थी। बीती रात दोनों खाना खाकर सो रहे थे, तभी एकबार फिर इन सब बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस बार विवाद इतना बढ़ा कि संजय ने गुस्से में पास रखे डंबल से निर्मला के सर पर वार कर दिया। हमले में निर्मला बेहोश हो गई, जिसके बाद पहले तो संजय ने गला दबाकर उसकी हत्या की फिर शव को घर के रसोई में ही दफन कर दिया।
सुबह मामले का खुलासा हुआ, वारदात की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, खुद संजय ने वारदात की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने संजय के घर जाकर मामले की जांच शुरू की। संजय ने निर्मला का शव चूंकि घर में ही दफन कर दिया था, लिहाजा मजिस्ट्रियल आदेश लेकर शव निकालकर जांच की। पुलिस के मुताबिक निर्मला के सिर व गले में चोट के निशान हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
6) महासमुंद : एक व्यक्ति से २५ नग मवेशी जब्त
महासमुंद : सरायपाली के ग्राम कुटेला ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति से २५ नग मवेशी जब्त की। ये व्यक्ति मवेशियों को हकालते हुए ओडिशा की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छ0ग0 राज्य कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड-५ महलपारा सरायपाली के मयंक शर्मा पिता एनके शर्मा जो कि बजरंग दल का सदस्य है। 17 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोग मवेशी को क्रूरतापूर्वक हकालते हुए ओडिशा की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने मवेशियों को हकालते हुए ले जा रहे वार्ड-१५ सरायपाली निवासी बाबूलाल पिता सोनसिंग सांवरा से मवेशियों की रसीद एवं कागजात पेश करने को कहा। बाबूलाल ने पुलिस के समझ रसीद पेश नहीं की। अपराध घटित पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त मवेशी की कीमत करीब ३ लाख २५ हजार रुपए आंकी गई है।
इस लिंक पर क्लिक कर जाने कौन है देश का सबसे बड़ा यूट्यबर https://www.youtube.com/channel/UCwMyzCZtrR0m0iILnCpk3TQ?view_as=subscriber
7) महासमुंद : ८ जुआरियों से ४० हजार जब्त
महासमुंद : बागबाहरा वार्ड-६ लालपुर में जुआ खेल रहे ८ जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा। इन जुआरियों के पास से पुलिस ने ४० हजार रुपए एवं ५२ पत्तीताश जब्त की। जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने १३ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि लालपुर में धर्मशाला के पास कुछ लोग रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरी में टीकम चंद्राकर पिता सीएस (50), राजू द्वीप पिता धनादि द्वीप (30), योगेशवर प्रसाद साहू पिता घसिया राम (36), अजय साहू पिता भोलराम (40), अजय सिंह पिता राजेश सिंह (35), श्रवण चंद्राकर पिता दशरथ (38), रामकिशन पिता मदन राम भस्में (38) एवं घनश्याम साहू पिता जीवराखन (30) शामिल है।
8) महासमुंद : दो लोगों से १६ लीटर शराब जब्त
महासमुंद : सांकरा पुलिस ने सिंगारपुर में मुखबिर की सूचना पर दो लोगों से १६ लीटर शराब जब्त की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा ३४ (२) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि ग्राम सिंगारपुर में कार्तिको बरिहा पिता शिवलाल (३८) एवं सुखसाय बरिहा पिता मेघनाथ (४२) महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। घेराबंदी करते हुए कार्तिकों से लगभग ८ लीटर एवं सुखसाय से ८ लीटर शराब जब्त की।
9) महासमुंद ; घर के सामने रखी बाइक पार
महासमुंद : बसना में घर के सामने रखी मोटर साइकिल को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वार्ड-७ निवासी दीपक निषाद पिता बसंत ने बताया कि
वह बेलून डेकोरेशन का काम करता है। 4 फरवरी की शाम 6 बजे सोनी कालोनी बसना में मुकेश नायक के घर बेलून डेकोरेशन करने गया था। वह अपनी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी ०६ बी ७१३० को गली के बाहर रखा था। काम समाप्त होने पर जब वह बाहर आकर देखा तो मोटर साइकिल नहीं थी।
10) पाटन : डी जे बजाने के नाम पर शराबियों ने की उत्पात
पाटन ; दुर्ग जीले के सबसे संवेदनशील थाना अमलेश्वर में आज शराबियो ने थाना के अंदर उत्पात मचाते हुए डीएसपी के जबरदस्त बत्तमीजी करते हुए पूरे स्टाफ की ट्रांसफर की धमकी तक दे डाली।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अमलेश्वर में थाना के समीप ही एक परिवार का शादी समारोह तिवारी मैरिज पैलेश में आयोजित किया गया था व रविवार शाम को बरात स्वागत के लिए डी जे साउंड का प्रयोग किया जा रहा था जिसकी किसी भी प्रकार से अनुमति नही ली गई थी व डीजे के कारण से राजधानी से डियूटी कर दुर्ग जिले के सभी अधिकरियों व कर्मचारी के साथ साथ आम जनता को उसी रास्ते से अपने घर तक आना होता है।रास्ते मे खुलेआम डीजे बजने से पूरा रास्ता दोनो तरफ से जाम हो गया था जिसे खाली कराने में पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पड़ी व जब अमलेश्वर थाना प्रभारी डीएसपी रिचा मिश्रा ने डीजे के परमिशन संबंधित दस्तवेज मांगे तब नाच रहे भीड़ में से कुछ लोगो ने महिला अधिकारी को गाली गलौच करना प्रारम्भ कर दिया जिसके बाद ।पूरे स्टाफने मोर्चा सम्हाल और डीजे को जप्त कर थाना लाया गया।कुछ देर बाद शराब के नशे में चूर कुछ लोग थाने में आकर उत्पात मचाने लगे व थाने के अंदर ही डीजे बजाने की जिद पर बत्तमी करने लगे व उन्ही में से कुछ लोग जबरदस्ती बंदी गृह के अंदर घुस गए व अपने ऊपर कार्यवाही करने तथा पूरे स्टाफ को धमकी देते हुए अपने आप को कांग्रेस के किसी नेता का रिश्तेदार बताने लगे ।लकब अंदर घुसे शराबियो से उनका नाम पूछा गया तो गोलमोल जवाब देने लग व पता चला है कि सभी शराबी बड़े राजनीतिक परिवार से है बंदी गृह में घुसे शराबियों की पहचान शशि बघेल ,अरुण वर्मा व अन्य के रूप में हुई है जो कभी भी लक़ब के अंदर घुसे हुए है।व नसे में होने के कारण महिला अधिकारी से बत्तीमीजी करने लगे।
बहरहाल पुलिस से उपद्रवियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है।
यहां क्लिक कर जानें इंदौर से क्यों अपनी बेटी की कब्र खुदवा लाए थे जोगी ? https://www.youtube.com/watch?v=qRvZdasVq20&t=46s
11) रायपुर ; तीन जुआरियों से 2500 रूपए जप्त
रायपुर : आजाद चौक थाना क्षेत्र के गौतम नगर में कल रात खुलेआम जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से ताशपत्ती सहित नगदी 2500 रूपए बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल रात गौतम नगर में दबिश दी गई। इस दौरान यहां रहने वाले आरोपी महेंद्र पिता ज्ञानसिंह ठाकुर 25 वर्ष निवासी बुद्ध विहार कालोनी गौतम नगर व अन्य तीन आरोपियों को खुलेआम जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से ताशपत्ती सहित नगदी 2500 रूपए बरामद किया गया है। आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
12) रायपुर ; मोबाइल का पैसा मांगने पर युवक की पिटाई
रायपुर : मोबाइल फोन बिक्री के बाद क्रेता से पैसा मांगना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोपी ने उल्टे प्रार्थी की जमकर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
गुढिय़ारी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी विकाश धु्रव पिता विनोद धु्रव 18 साल निवासी विकाश नगर गुढिय़ारी ने शिकायत दर्ज कराया कि प्रार्थी ने एक मोबाइल बड़ा अशोक नगर निवासी आरोपी गोलू निषाद को बेचा था। प्रार्थी ने जब पैसा मांगा तो आरोपी भडक़ गया और उल्टे प्रार्थी को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बत्ता से मारकर कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
13) रायपुर ; दानी स्कूल आई युवती की एक्टिवा पार
रायपुर : जेआर दानी स्कूल के पास खड़ी एक एक्टिवा किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोतवाली थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थीया लीना जोशी पिता नरेश जोशी 25 वर्ष निवासी सेक्टर-02 शिवानंद नगर गुढिय़ारी ने शिकायत दर्ज कराया कि कल दोपहर वह किसी काम से दानी गल्र्स स्कूल आई हुई थी। प्रार्थीया ने अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04-एचएल/3465 कीमती 25,000 रूपए पार्किंग में खड़ी की और अपने काम से चली गई। शाम करीब 5 बजे जब वह वापस आई तो उसकी एक्टिवा पार हो चुकी थी। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
14) रायपुर: नाबालिग को भगाया, अपहरण का मामला दर्ज
रायपुर : नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले युवक के खिलाफ सिविल लाईन थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यादव पारा सिविल लाईन निवासी 72 वर्षीय प्रार्थीय ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात करीब 10.45 बजे यादवपारा में आरोपी सागर तिवारी ने प्रार्थी की नाबालिग पोती 17 वर्ष को अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की पतासाजी शुरू कर दी है।
15) कोरबा : महिला से छेड़छाड़, मामला थाने में दर्ज
कोरबा : पाली थाना क्षेत्र के कान्हा मोहल्ला में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हा मोहल्ला में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला को अकेले देख बंधन सिंह गोड़ पिता बोधन सिंह 70 वर्ष पहुंच गया और उसकी आबरू लूटने का प्रयास किया। जब उक्त आरोपी अपने मकसद पर कामयाब नहीं हो सका तो उसने महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पाली पुलिस प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 294, 323 भादवि के तहत कार्रवाई की है। इसी मामले में बंधन सिंह गोड़ ने त्रिलोचन राम रोहिदास के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। पाली पुलिस बंधन सिंह की शिकायत पर त्रिलोचन राम रोहिदास के खिलाफ अपराध क्र. 36/18 धारा 294, 506 के तहत कार्रवाई की है।
यहां क्लिक करें और जानें छत्तीसगढ़ की सबसे हिट फिल्मों के नाम https://www.youtube.com/watch?v=-NKRLB3yUyU&t=102s
16) कोरबा : भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त
कोरबा : पाली, पसान पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले 3 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए विक्रेताओं के खिलाफ 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार पाली पुलिस ग्राम सैला निवासी सत्यकुमार डिक्सेना पिता लाल राम 31 वर्ष के आवास से 15 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। पसान पुलिस कोरबी निवासी सुमरिया बाई पति रामविलास कुम्हार के पास से 3 लीटर शराब जब्त किया है। यहीं रहने वाला खजूरपारा कोरबी निवासी जगत सिंह पिता अमीर सिंह गोड़ 40 वर्ष के पास से 4 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। जगत राम अवैध रूप से शराब रखकर क्षेत्र में शराब का सप्लाई कर रहा था।
17) कोरबा ; कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन, हुई कार्रवाई
कोरबा : बिना अनुमति व तेज आवाज में डीजे लगातार बजाया जा रहा है। पाली व बालको पुलिस तेज आवाज में डीजे बजाने वाले दो लोगों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पाली थाना क्षेत्र के शांति नगर में विजय कुमार साहू पिता छत राम 50 वर्ष डीजे लगाया था। वह क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। इस वजह से क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची और विजय कुमार साहू से डीजे लगाए जाने का अनुमति पत्र मांगा। विजय कुमार के पास अनुमति संबंधी कोई पत्र नहीं था। इस पर पाली पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह बालको पुलिस ने बस स्टैंड के पास बिना अनुमति के डीजे बजा रहा ज्योतिष कश्यप पिता बैशाखू कश्यप 18 वर्ष के खिलाफ 15-16 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
18) कोरबा ; तीन जुआ फड़ से 13 जुआरी पकड़ाए
कोरबा ; मुखबिर की सूचना पर पुलिस जुए के 3 फड़ों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रजकम्मा के पास जुए का फड़ सजा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ईश्वर कुर्मी पिता सुखीराम 42 वर्ष व 3 अन्य जुआरियों को हार-जीत का दांव लगाते पकड़ा है। पुलिस इस फड़ से 3500 रुपए जब्त किया है। पाली पुलिस बड़े पुन मुंगेली के पास जुआ खेल रहे तजमुल खान व एक अन्य जुआरी को पकड़ा है। इस फड़ से पुलिस ने 1540 रुपए जब्त किया है। रामपुर पुलिस देशी शराब दुकान के पास 52 परी का मजा ले रहे बादल शर्मा पिता सुरेन्द्र शर्मा 29 वर्ष व दो अन्य जुआरी को पकड़ा है। हालांकि रामपुर पुलिस को इस फड़ से ज्यादा रकम नहीं मिला है लेकिन 3 जुआरियों को पकडऩे में सफलता जरूर हासिल की है। पुलिस इस फड़ से 110 रुपए जब्त किया है। पकड़े गए इन सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
19 ) महासमुंद : जुआरियों से 40 हजार बरामद
महासमुंद : बागबाहरा के लालपुर स्थित जैन धर्मशाला के सामने जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों से 40 हजार रूपए जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 4 बजे लालपुर वार्ड 6 स्थित जैन धर्मशाला के सामने जुआ खेल रहे थे। सूचना पर पुलिस ने यहां पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 8 आरोपी को धर दबोचा!
20 ) महासमुद : भैसों को कत्ल खाना ले जाते तस्कर पकड़ाया
महासमुंद : 25 भैसों को कत्ल खाना लेकर जा रहे एक तस्कर को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ कृषि पशु अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सरायपाली वार्ड 10 निवासी बाबूलाल सांवरा पिता सोनसिंग सांवरा शनिवार देर रात 25 नग भैसों को अवैध रूप से कत्ल खाला लेकर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एनएच 53 कुटेला ओव्हरब्रिज के पास तस्कर को पकड़ लिया।
इस लिंक पर क्लिक कर देखें 'नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश' के कॉमेडी वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=t2Uda1_Sod4
21) महासमुंद ; बाइक चोरी, जुर्म दर्ज
महासमुंद : बसना के सोनी कॉलोनी में खड़ी एक बाइक को किसी अज्ञात ने पार कर दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड 7 निवासी दीपक निषाद पिता बसंत निषाद (29) रविवार को किसी काम से बाइक स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 06 बी 7130 से सोनी कॉलोनी गया था जहां पर उसकी खड़ी बाइक को किसी अज्ञात ने पार कर दी। आस-पास पतासाजी करने के बाद नहीं मिलने पर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
22) महासमुंद ; 32 किलो गांजे के साथ यूपी के चार बंदी
महासमुंद : राइम स्चड एवं महासमुंद पुलिस की टीम ने रविवार को नदी मोड़ घोड़ारी के पास वाहनों की तलाशी के दौरान कार डीएल 3सी एबी 2943 के चारों दरवाजे के पैदल कवर के अंदर एवं बैक लाइट पैनल के अंदर 32 पैकेट गांजा बरामद कर वाहन में सवार चार को गिरफ्तार किया। आरोपियों में कुमुद कश्यप (22) पिता राजेन्द्र कश्यप, सतीश कुमार (22) पिता मनोज राय, जयप्रकाश मिश्रा (24) पिता रामनिवास मिश्रा तीनों निवासी राहुल विहार गाजियाबाद एवं शंकर सिंह (24) पिता राजेन्द्र सिंह नेगी निवासी दीप बिहार छपरौला गौतम बुद्ध नगर उत्तरप्रदेश शामिल है। आरोपियों के कब्जे से गांजे के अलावा कार, 4 मोबाइल, नगदी 1900 रुपए जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय धु्रव के निर्देशन में क्राईम स्चड प्रभारी सुभाष पवार, उप निरीक्षक संजय राजपूत, प्रधान आरक्षक श्रवण कुमार दास, आरक्षक डिग्री नंद, त्रिनाथ प्रधान, रमाकांत साहू, थाना कोतवाली से उप निरीक्षक समीर डुंगडुंग का योगदान रहा।
23) धमतरी ; 2 आरोपी चोरी की 2 मोटर सायकल सहित पुलिस गिरफ्त में
धमतरी : पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले की कमान संभालने के बाद अधिकारियों एवं नीचले स्तर के कर्मचारियों को सूचना तंत्र मजबूत कर अपराधी प्रभावी रोकथाम कर अपराधियों को पकडऩे के निर्देश तथा वर्ष 2017 में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का ईनाम के फलस्वरूप पुलिस वाले अपने सूचना तंत्र मजबूत कर अपराधियों को पकडऩे में लग गये हैं जिसके कारण थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा थाना स्तर पर बनाई गई टीम प्र.आर.लक्ष्मीना निर्मलकर, अनिल यदु आर. जय कनौज्जे संदीप पाण्डे द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर कुरूद के दो लडक़े महंगी-महंगी मोटर सायकलें चला रहे हैं जो संदिग्ध हैं। लगातार हो रही पैदल पेट्रोलिंग और आकस्मिक वाहन चेकिंग में इन पर नजर रखी जा रही थी जो दिनांक 17 फरवरी 2018 को शुभम गोस्वामी पिता राकेश गोस्वामी उग्र 21 वर्ष ग्राम चर्रा तथा धीरज नेताम पिता बुंदेल सिंह नेताम उग्र 20 वर्ष कुरूद निवासी को पकडक़र 2 नग मो.सा. हंक क्रमांक सीजी 4 डीएच 3561 तथा अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 4 वाय 3023 किमती 120000 रूपये को बरामद कर आरोपी को धारा 41 (1-4) जाफौ./379, 411, 201 ताहि. के गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण भिलाई से मास्टर चाबी का उपयोग कर महंगी मोटर सायकल को चोरी करना तथा पुलिस से बचने के लिये चेचिस नंबर को घिसकर मिटाकर एवं नंबर बदल कर उपयोग को करते हुये कुरूद शहर में बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशते एफबी टाउण कुरूद में पकड़ा गया है दोनों आरोपी बेरोजगार हैं अपनी महंगी शौक को पुरा करने के लिये चोरी करने में लिप्त होना बताये हैं।
नोट – अगर आपको ये खबरें अच्छी लगें तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ।