एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे

1) जगदलपुर : नाबालिग से अनाचार, आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर : बोधघाट पुलिस ने तेतरखुटी में रहने वाले कमल कश्यप को 17 नाबालिग लडक़ी के साथ अनाचार करना पाया है। नाबालिग ने जब यह बात परिजन को बताई तो उसके पिता ने बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराया। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,367 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
2) जगदलपुर : सौतन को मिट्टी तेल डाल जिंदा जलाया
जगदलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारपारा मार्ग भवानी चौक के पास बीती रात आरोपी सविता मंडावी ने अपनी सौतन सुनीता मंडावी पर कैरोसीन डाल आग लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का पति कृष्णा मंडावी अपनी दूसरी पत्नी मृतक सुनीता के साथ फातिमा बेगम के यहां किराए पर रहता था। वहीं उसकी पहली पत्नी सविता से आए दिन सौतन का विवाद होता रहता था। बीती रात को वह उसके यहां पहुंची और दोनों के बीच गालीगलौच होने लगा। इस बीच आरोपी भीतर कमरे में घुसी और केरोसीन डिब्बा से सुनीता पर केरोसीन उड़ेल कर आग लगा दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास कयिा और उसे महारानी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।
3) जगदलपुर : जादू-टोना के संदेह में हत्या
जगदलपुर : बड़ांजी थाना क्षेत्र के सल्फीपदर पारा में एक युवक की जादू-टोना के शक में हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार यहां रहने वाली कमला मंडावी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 32 वर्षीय मानसिंग नामक युवक उनके घर पहुंचा था और उसके पति जोगाराम को देवी काम करने की बात कहते हुए मारने लगा। युवक ने अपने पास एक टंगिया भी रखा था जिससे उसने जोगाराम के गले में वार कर दिया। घटना में जोगाराम की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
4) बिलालसपुर : विवाद के चलते मारपीट, 7 गंभीर
बिलासपुर : मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में घायल सात लोगों को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। बलौदा क्षेत्र के ग्राम चंदनिया निवासी संतोषी पति भीष्मकांत(40), रूपकला पति श्यामलाल(40), तुलसी राम पिता स्व. मनिहार(70) और श्वेताकांत पिता भीष्मकांत(21) की किसी विवाद के चलते घर के पास पिटाई कर दी गई। इसी प्रकार तखतपुर थाना क्षेत्र के बांसाझाल की रहने वाली देवकी कुमारी पिता रामखिलावन(17), मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनसरी निवासी श्रीराम गोड़ पिता रामसिंह गोड़(45) और उसकी पत्नी सीमा गोड़(40) को मारपीट में घायल होने पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
5) रायगढ़ : मायके से दहेज लाने केलिए पति ने पत्नी को किया प्रताडि़त, जुर्म दर्ज
रायगढ़ : आई.टी.आई. कलोनी खरसिया की 32 वर्षीय महिला ने पति विकास राय द्वारा मायके से पैसा लेकर आने के लिए दबाव बनाकर शारिरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करने की शिकायत चौकी खरसिया में दर्ज करायी है । पीडिता ने बताया कि इसका विवाह समाजिक रीति रिवाज के साथ वर्ष 2011 में हुआ था । शादी के 15 दिन बाद ही इसके ससुराल वाले खरसिया आई.टी.आई. कालोनी में ले आये । एक साल तक पति ठीक से रखा उसके बाद से गाली गलौच मारपीट करने लगा तथा कल सुबह घरेलू विवाद को लेकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा आये दिन मायके से पैसा लाओ बोलकर मांनसिक एवं शारिरिक रूप से परेशान करता था । महिला की शिकायत पर से इसके पति के विरूद्ध धारा 498,323 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
6) रायगढ़ : 15 ट्रेक्टर पैरा हुआ जल कर राख
रायगढ़ : लैलूंगा के जोगीराम राठिया के साथ सही चरितार्थ हुयी जब शराबी पति पत्नी के बीच झगड़ा शांत करने के एवज में उसके 15 ट्रेक्टर पैरा को आग लगा दी 3फऱवरी की शाम 5 बजे उसका पडोसी पिछारू निषाद अपनी पत्नि एवं मां से शराब पीकर झगडा मारपीट कर रहा था, जिसे जोगीराम घर जाकर बीच बचाव कर झगडा को शांत करा दिया। इस बात से नाराज पिछारु रात 10 बजे जोगीराम के कोठार में रखे 15 ट्रैक्टर पैरा को आग लगाकर जला दिया, आगजनी की रिपोर्ट पर पिछारू निषाद के विरूद्ध धारा 435 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
7) रायगढ़ छ ड्राइवर को रिवाल्वर अड़ा कर लूटी इनोवा
रायगढ़ : एक्सलेंट टूर एन्ड ट्रैवलर्स के ड्रायवर धमेन्द्र सोनी से लूटी गयी इनोवा कार लावारिस हालत में सिरगिट्टी इलाके में बरामद हुयी हे कर की यह लूट 28 फऱवरी की रात को हुयी थी दो अज्ञात व्यक्तियो ने उससे लिफ्ट लेकर, गाडी में मारपीट की और गाडी को लूटकर भाग गए थे। उक्त कम्पनी की इनोवा कार क्रमांक 04 रू 4329 को ड्रायवर धर्मेन्द्र सोनी चलाता था । उसने बताया कि 28फऱवरी की शाम लगभग 10 बजे सत्तीगुड़ी चौक पर दवा लेने इनोवा गाड़ी से आया थाऔर दवा लेकर वापस जा रहा था तभी दो व्यक्ति आये और ढिमरापुर चौक तक छोडऩे को बोले, जिन्हें उसने बिठा लिया घटना की शिकायत धमेन्द्रसोनी ने कल थाना कोतवाली में की जिसपर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । लूटी हुई इनोवा वाहन थाना सिरगिट्टी (बिलासपुर) क्षेत्र में लवारिश अवस्था में प्राप्त हुयी है , थाना सिरगिट्टी में धारा 102के तहत कार्यवाही की गयी है । अज्ञात आरोपियों के हुलिया की जानकारी ड्रायवर से ली जा गयी है, अज्ञात आरोपियों की पतासाजी जारी हैं ।
8) रायगढ़ : मेडिकल स्टोर्स पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में नशीली दवायें बरामद
रायगढ़ : पुसौर पुलिस ने सुपा के एक मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाये जप्त की थाना प्रभारी पुसौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुपा में संचालित मेडिकल स्टोर में बगैर डाक्टर पर्ची के प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही है जिसकी तस्दीक के लिये ए एस आई लखन लाल यादव ने औषधि विभाग एवं क्राईम ब्रांच के साथ सुपा के सुनील मेडिकल स्र्टोस में छापा मरा। संचालक सुनील अग्रवाल की उपस्थित में दुकान की तलाशी ली गई जिसमे पासमो कैप्सुल 233 पत्ता और एक कटा हुआ कुल 5600 कैप्सुल, अल्पजोलम टेबलेट 0.5 ,6 पत्ता एक पत्ता में 80 टेबलेट कुल 520 टेबलेट , एपीएस 0.5 11 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 75 गोली कुल 825 गोली ,टासेक्स सिरप 100 की 7 नग ,आर0 कफ सिरप 100 द्वद्य वाली शीशी में 5 शीशी स्कुप सिरप 100 द्वद्य वाली शीशी 9 नग जप्त की गयी । मेडिकल स्टोर संचालक सुनील अग्रवाल नशीली दवाएं बेचने के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध नही करा सके जिस पर सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया उसके विरूद्ध धारा 21 के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया।
9) रायपुर : युवक पर धारदार हथियार से हमला
रायपुर : लाभांडी शराब दुकान के पास अज्ञात तीन व्यक्ति ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंद्रमणी पिता घनश्याम 25 वर्ष लाभांडी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी लाभांडी शराब दुकान गया था जहां अज्ञात 3 व्यक्ति ने बिना कारण प्रार्थी से विवाद कर धारदार हथियार से जांघ पर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,324,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
10) रायपुर : चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर : गोलबाजार पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि कल रात पुलिस को सूचना मिली की भागीरथी मंदिर के पास नयापारा में एक युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी महेश उर्फ चट्टू पिता शिवशंकर साहू 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आमर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
11) रायपुर : स्टॉक रूम में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, मामला दर्ज
रायपुर : भारतीय इंफ्राटेल टॉवर के स्टॉक रूम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजीव कश्यप पिता ओंकार प्रसाद कश्यप 33 वर्ष संतोषीनगर खमतराई का रहने वाला है। बताया जाता है कि कक्कड़ चौक कटोरातालाब स्थित भारतीय इंफ्राटेल टॉव के स्टॉक रूम में बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। जिससे स्टॉक रूम में रखे 30 नग बैटरी व 104 नग रेक्टी फॉयर जलकर खाक हो गया। जिससे करीब 80 हजार का नुकसान हुआ है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध दर्ज किया है।
12) रायपुर 9 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार
रायपुर : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 9 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस को सूचना मिली की पुलिस लाईन गेट के पास एक युवक प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ रखा हुआ है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने युवक की बोरी की तलाशी ली तो उसमें 4 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वकीली पिता हफिज खान 32 वर्ष निवासी कालीबाड़ी को गिरफ्तार किया है। इसी तरह दूसरे मामले में गंज थाना पुलिस ने बालाजी डोर मेट्री में दबिश देकर संदिग्धों की जांच पड़ताल कर रही थी तभी बेड नंबर 10 में रूके संदेही के लॉकर में 5 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। मामले में पुलिस ने संदेही लक्ष्मण पिता रामबिंदू 26 वर्ष निवासी आजमगढ़ यूपी को गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
13) रायपुर : दूसरे की बिल्डिंग व फ्लैट को अपना बताकर ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : निर्माणाधीन बिल्डिंग एवं फ्लेट को अपना बताकर धोखाधड़ी कर फरार रहने वाला आरोपी को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी दीपक नायर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपक ने अपनी पत्नी अनुराधा सोनी के साथ मिलकर दूसरे के द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग व फ्लैट को अपना बताकर फर्जी इकरारनामा कर कई लोगों से रकम की वसूली की थी। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी पैसा लेकर फरार हो गए थे। मामले की शिकायत के बाद आरोपी महिला अनुराधा सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं फरार आरोपी दीपक नायर की तलाश जारी थी। जिसे आज गिरफ्तार किया गया है।