Uncategorized
एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, सुसाइड नोट बरामद

दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। इनमें से एक युवती की मौत हो गई तथा उसके माता-पिता-बहन और दादी गंभीर हालत में भर्ती हैं। घटना को लेकर एक कथित सुसाइड नोट लिखा मिला है जिसमें यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि मोहल्ले के लोगों की प्रताड़ना से परिवार परेशान था।
भेल क्षेत्र स्थित पिपलानी थानांतर्गत आनंदनगर में अशोक विहार में संजीव जोशी अपने परिवार के साथ रहता है। संजीव मैकेनिक है और गुरुवार की रात को उसके परिवार को जहरीला पदार्थ खा लेने पर गायत्री निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।