कवर्धा : मंगलवार रात लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर चिल्फी से 500 मीटर दूर चिल्फी बफरजोंन के कक्ष क्रमांक 56 जबलपुर मार्ग में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 5 वर्षीय चीतल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतना जबरदस्त की चीतल की गर्दन कट कर अलग हो गया। और दांया तरफ की सिंग टूट कर दूर फेका गया। घटना स्थल पर चीतल के गर्दन कट जाने पर सडक़ पर चीतल खून से लतपथ पड़ा था।
और दिल, भेजा सडक़ पर बिखरा पड़ा था। जिसे उपस्थित वनकर्मियो की सहायता से विभाग की गाड़ी में लाकर विभागीय रेस्टहाउस में रखा गया।जहाँ सुबह पोस्टमार्डम कर शव का अंतिम संस्कार विभाग द्वारा किया गया। वही विभाग अज्ञात वाहन का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।