
कांकेर : कांकेर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम के फाईनेंस एण्ड लॉजिस्टिक कॉसल्टेंट, जिला प्रोगाम कॉडिनेटर, जिला सलाहाकार, साईकेट्रिक नर्स, डेंटल सर्जन, ऑडियोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, आर.बी.एस.के. महिला, पुरूष साईकोलॉजिस्ट, सोशल वार्कर, साईकेट्रिक सोशल वर्कर, हेयरिंग इम्पेयरड, ऑडिमेट्रिक ऑस्टिेंट, डैंटल सर्जन, ए.एन.एम., लैब तकनीशियन, एनआरसी अटेन्डेंट पदों की संविदा भर्ती हेतु वॉक -इ-इन्टरव्यू, साक्षात्कार, कौशल, लिखित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र जिला चिकित्सालय कांकेर परिसर जिला कांकेर में 20 जून से 29 जून 2018 तक आयोजित किया गया है। विज्ञापन कार्यालय के सूचना पटल में एवं जिले के वेबसाइट णंदामतण्हवअण्पद में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।