रायपुर : रायपुर शहर में विभिन्न वाहन चेकिंग प्वाईन्ट लगाकर जो शराब दुकान एवं बार के आस पास लगाकर यातायात पुलिसए बाईक पेट्रोलिंगए पी.सी.आर. एवं थानों के बल के द्वारा नशे की हालत मे वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है । इस दौरान 45 वाहन चालको को नशे की हालत मे वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जप्ती कार्यवाही के साथ ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जिनमे 28 चार पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। साथ ही उनके ड्रायविंग लाईनेंस निरस्त किए जाने हेतु परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है । इसी दौरान विभिन्न मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कुल 1007 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया है । इसी प्रकार आम रोड पर वाहन खड़ी कर आवगमन में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध थाना मौदहापारा, गंज, टिकरापारा में 1-1 प्रकरण एवं मोटर सायकल को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मानव जीवन को संकट उत्पन्न करते पाये जाने पर थाना कोतवाली में 03 मोटर सायकल चालकों विरूद्ध कार्यवाही किया गया हैं, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Please comment