कोरबा : दीपका थाना अंतर्गत रंजना के पटवारी कार्यालय के सामने कबड्डी ग्राउण्ड में लापरवाही पूर्वक विद्युत तार बिछाया गया था। जिसकी चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मामले में दीपका पुलिस ने मर्ग क्रमांक 06/18 दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में आरोपी कृपाल सिंह पटेल पिता संबल सिंह पटेल 26 वर्ष द्वारा ग्राउण्ड में लापरवाही पूर्वक विद्युत तार बिछाने का खुलासा हुआ। मर्ग जांच के आधार पर दीपका पुलिस ने रंजना निवासी जगेश्वर जायसवाल पिता राम लाल जायसवाल 52 वर्ष की रिपोर्ट पर आरोपी कृपाल सिंह पटेल के खिलाफ धारा 304अ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
Please comment