‘डांस दीवाने 3’ के जज धर्मेश हुए कोरोना पॉजिटिव, माधुरी दीक्षित की रिपोर्ट आई…

कोरोना वायरस महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. मायानगरी मुंबई में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आ रहे हैं. कुछ दिन पहले टीवी के पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर 18 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे. लेकिन शो के जज या कंटेस्टेंट्स में कोई भी इस वायरस की चपेट में नहीं आया. लेकिन अब शो के जज धर्मेश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह घर में क्वारंटीन हो गए हैं.
धर्मेश के अलावा दो अन्य जज माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब शो में माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया बतौर जज तो बने रहेंगे, लेकिन धर्मेश संक्रमण से ठीक होने तक इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे. उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें – पीएम ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली, वैक्सीन देने वाली सिस्टर बोलीं, “ये यादगार पल है”