कोरबा : गुरुवार की रात बालको थाना के सामने बने ऊंचे ब्रेकर से दर्री थाना में पदस्थ हवलदार देवी सिंह बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। सिर, हाथ व पैर में चोंट लगी। घटना के बाद बालको थाना में मौजूद स्टाफ वहां पहुंचा। घायल हवलदार को बालको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज किया गया।
बालको नगर में बिना मानक के बने ब्रेकर से नगरवासी परेशान है। पिछले दिनों ब्रेकरों को सामान्य करने की कोशिश की गई थी लेकिन बिना इंजीनियर के हुए कार्य में कई ब्रेकर ऊंचे व बेढंगे रह गए। जिस कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। छोटी कार भी ऐसे ब्रेकर में फंसकर बिगड़ रही है। बिना मानक के ब्रेकर खतरनाक हो गए है। हवलदार के ब्रेकर से गिरने की घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस ने नगर में बने सभी ब्रेकर में व्हाइट पेंट करवाया, जिससे ब्रेकर दूर से नजर आए और लोग दुर्घटना के शिकार न हो।
Please comment