देशबड़ी खबरें

कोलारस-मुंगावली में शिव’राज’ या फिर सिंधिया ‘राज’, चुनाव की घोषणा जल्द

कोलारस –  मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट मुंगावली और  कोलारस में कभी भी उपचुनाव की घोषणा हो सकती है, इसके लिए भाजपा जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है, वहीं कांग्रेस इन विधानसभा क्षेत्रों को लेकर पूरी तरह से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भरोसे है, जबकि भाजपा ने मंत्रियों, विधायकों और संगठन के नेताओं की ड्यूटी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लगा दी हैं।

 

महेंद्र सिंह कालूखेड़ा और रामसिंह के निधन से खाली हुई हैं सीट

आपको बता दें कि करीब तीन महीने पहले मुंगावली विधानसभा सीट के विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के निधन और करीब डेढ़ महीने पहले कोलारस सीट विधायक रामसिंह के निधन से ये दोनों सीटे खाली हुई है। इन सीटों के लिए अभी उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के लिए ये विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल मैच की तरह होने वाली हैं ।

नहीं दिख रही कांग्रेस की रणनीति

इन दोनों सीटों के लिए प्रदेश कांग्रेस ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है। बताया जा रहाह  कि गुजरात चुनाव के  दूसरे चरण के मतदान के बाद मुंगावली व कोलारस में ड्यूटी लगाई जाएंगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले हैं दोनों क्षेत्र

आपको बता दें कि मुंगावली व कोलारस दोनों विधानसभा क्षेत्र सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र वाले हैं। और यहां विधायकों के निधन के बाद सिंधिया इन क्षेत्रों में करीब-करीब दो सप्ताह से ज्यादा समय बिता चुके हैं, साथ ही दलित सम्मेलन भी कर चुके हैं। जबकि एक बार फिर वे 15 से 17 दिसंबर तक मुंगावली क्षेत्र में रहेंगे ।

1512892150H20 JYOTIRADITYA SCINDIA ELECTION MEETING DIMANI MORENA MAD

कांग्रेस चित्रकूट की तर्ज पर बना रही है रणनीति!

मुंगावली व कोलारस की स्थिति0 चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव जैसी नजर आ रही है। चित्रकूट नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के प्रभाव वाला क्षेत्र है और प्रत्याशी चयन से लेकर वहां जीत की जिम्मेदारी उन पर ही डाल दी गई थी । कांग्रेस के दूसरे नेता भी वहां पहुंचे, लेकिन वे स्टार प्रचारकों की तरह ही सभाएं करके लौट आए।

फिलहाल प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई

कांग्रेस ने अबतक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, इसको लेकर कोलारस में स्व. रामसिंह के बेट और बेटी दोनों दावेदार हैं। बेटे महेंद्र जहां सक्रिय कांग्रेस नेता हैं तो उनकी बेटी मिथिलेश जनपद अध्यक्ष हैं । वहीं मुंगावली में भी दावेदारों में कई नाम हैं, जिनमें कालूखेड़ा के भाई केके सिंह भी संभावित प्रत्याशियों  में गिने जा रहे हैं।

शिवराज सिंह ने खोला घोषणाओं का पिटारा

1512892166hivraj singh chouhan 1497421248

दोनों सीटों पर चुनावों को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोलारस का दौरा किया और घोषणाओं का पिटार खाल दिया, सीएम ने यहां 21 करोड़ की जलावर्धन योजना का किया भूमि-पूजन किया जबकि कोलरस के विकास के लिए 3 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किये हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button