देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
क्या वाकई सब्जी भाजी हैं क्रिकेटर, नहीं तो वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों लिखा ।
इनदिनों आईपीएल 11 के लिए क्रिकटर्स की बोली लग रही है, हर टीम का मालिक कम से कम दाम में अच्छे प्लेयर्स को खरीदना चाहता है, जिसपर बेहद करीब से नजर रखे हुए, वीरेंद्र सहवाग ने इस पूरी प्रक्रिया पर तंज कसा, उन्होने लिखा बचपन में मां पैसे देकर भेजती थी कि सब्जी ठीक,ठीक भाव में लाना और आज हम आदमियों को खरीद रहे हैं जिनके मालिक ने कहा है कि प्लेयर ठीक-ठीक भाव में खरीदना । जाहिर है सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके इस ट्विट ने आईपीएल की प्रक्रिया पर जरूर सवाल खड़े कर दिये हैं जो क्रिकेटरों को भी सब्जी भाजी खरीदने जैसा बताता है ।
सहवाग का ट्विट