क्रिकेटर अजिंक्यं रहाणे के पिता की कार एक्सीडेंट, महिला की मौत के बाद हुए गिरफ्तार
कोल्हापुर: टीम इंडिया के क्रिकेटर अंजिक्य रहाणे के पिता मधुकर रहाणे की कार से एक महिला का एक्सीडेंट हो गया. जिसे अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई जिसके बाद कोल्हापुर पुलिस ने रहाणे के पिता मधुकर बाबूराव रहाणे को गिरफ्तार कर लिया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुकर रहाणे तड़के चार बजे नेशनल हाईवे 4 पर अपनी हुंडई आई-20 से मुंबई जा रहे थे. इस मौके पर परिवार भी उनके साथ में था. ।
कंगल इलाके में हुई दुर्घटना
बताया जा रहा है कि कंगल इलाके में मधुकर रहाणे ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और आशा काम्बले नाम की महिला को टक्कर मार दी, हालांकि कहा जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी लेकिन आशा इस टक्कर से बुरी तरह से घायल हो गईं. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोल्हापुर पुलिस ने रहाणे के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है, उन पर लापरवाही से कार चलाने का मामला बनाया गया है ।
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही भारतीय टीम के सदस्य हैं. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाना है