क्रिकेट: बस्तर से सौरभ और मुस्ताक अली अनस का कुच बिहार ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में चयन

जगदलपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित मुस्ताक अली T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बस्तर संभाग से सौरव मजूमदार एवं अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए अब्दुल अनस खान का चयन छत्तीसगढ़ टीम में हो गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने बताया की यह दोनों खिलाड़ियों का दूसरी मर्तबा छत्तीसगढ़ टीम में चयन हुआ है। सौरभ तेज गेंदबाज है, जिस ने अपने अच्छा प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और 4 नवंबर से शुरू होने वाले मुस्ताक अली T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में अपने लिए जगह बनाया।

इसी प्रकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए अब्दुल अनस खान का चयन छत्तीसगढ़ टीम में हुआ है, जोकि दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं जोकि बेहतरीन ऑलराउंडर का भूमिका अदा करता है। सौरभ मजूमदार अपने अभ्यास मैच के लिए झारखंड एवं अब्दुल अनस अपने अभ्यास कैम्प में सामील होने के लिए भिलाई जाएंगे।
इन दोनों ही खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ टीम में होने पर बस्तर संभाग के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारीगण द्वारा अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाओं सहित बधाई दी है।