गरियाबंद: पत्नी बिस्तर तो पति की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला के पांडुका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांकरा में घर में एक महिला की बिस्तर में तथा उसके पति की फांसी पर लटकी हुई लाशें मिलने से गांव में सनसनी फैली हुई है। पुलिस इस मामले में आशंका जता रही है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी फिर खुद भी फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरा निवासी मृतक निर्भय यादव का पुत्र रात में खाना खाने के बाद करीब 9 बजे पड़ोस के घर टीवी देखने गया था, जब वह वापस लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया तो उसने खिडक़ी से घर के अंदर देखा तो उसके पिता फांसी पर लटके हुए थे। उसने तत्काल इसकी सूचना अपने पड़ोसियों को दी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आशंका व्यक्त की है कि मृतक निर्भय और पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ होगा और आक्रोश में आकर निर्भय ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा ली होगी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।