छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आइसीयू में भर्ती

नई दिल्ली/गुरुग्राम, जेएनएन। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बृहस्पतिवार रात 1 बजे दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते यहां भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के गौरेला थाने में पुलिस ने अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।