रायपुर: आसमान छू रहे हैं रेत के दाम, आम आदमी पर पड़ रही है मार

रायपुर: आम जनता का घर बनाने का सपना दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा है, एक तरफ केंद्र सरकार ने जहां हाल ही में जीएसटी की दरें घटाकर मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने की कोशिश की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में दूसरी तरफ, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से, रेत और सीमेंट के दाम आसमान छू रहे हैं, चुनाव से पहले तक जो रेत आम जनता को 11-12 रुपए फिट मिल रही थी, अब उसी रेत के दाम आसामान छू रहे हैं, और अब ये दाम बढ़कर 16-17 रुपए फिट हो गई है, वहीं सीमेंट भी 200 रुपए के आसपास चल रही थी और अब उसके दाम 250 रुपए प्रति बैग हो गया है, हालांकि पिछले दिनों मुद्दा गर्माने के बाद से सीमेंट के दामों में हाल ही में कटौती की गई है, लेकिन अब भी ये 230 से 250 रुपए बैग चल रही है ।
मटेरियल सप्लायर्स भी परेशान
रेत के घाट बंद होने से सप्लायर्स भी परेशान हैं, सप्लायर्स का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार आने के बाद से आरंग, बड़गांव, राजिम सहित करीब-करीब सभी घाट बंद हैं, इक्का दुक्का घाट जो खुले हुए हैं, उनमें भी लंबी लंबी कतारें हैं और जो गाड़ियां दिन में 3-3 चक्कर लगा लेतीं थीं, वे महज एक ही चक्कर खाली हो पा रही हैं, वहीं कई वाहन मालिकों की मानें तो उन्होने अपने वाहन फाइनेंस कराए हैं और रेत के घाट बंद होने से अब वे अपने वाहनों की किश्त कैसे चुकाएंगे उन्हें समझ नहीं आ रहा, उनकी मांग है कि जल्द से जल्द रेत के घाट शुरू किये जाने चाहिए ।
ये खबर भी पढ़ें विधानसभा : रेत खदानों में चोरी रोकने सीएम का बड़ा एलान
अब ऑनलाइन होगा काम
इधर सरकार की मानें तो रायल्टी का काम ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही पूरा किया जाएगा, जिससे रेत के घाटों में होने वाली चोरी का रोका जा सकेगा ।
आम जनता पर ही पड़़ेगा बोझ
माना जा रहा है कि यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में रेत के दामों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है, और इसका सीधा-सीधा बोझ आम जनता पर ही पड़ने वाला है ।