छगछ पैसा कमाने के लालच में बंधक बनी छत्तीसगढ़ की 60 युवतियां
जशपुरनगर : कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोकारी निवासी 22 वर्षीय युवती कुंबारी बाई पिता छबिल सिंह ने राउरकेला की एक कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है। कुनकुरी थाने में पुलिस के सामने उसने बताया कि उसे 6 माह तक बंधक बनाकर रखा गया। साथ ही युवती ने बताया कि उसके साथ ही वहां लगभग 60 युवतियां है, जिन्हें बंधक बनाकर रखा गया है। काफी संघर्ष के बाद परिजनों की मदद से वहां निकलने में सफलता मिली, इसके एवज में परिजनों से पैसे भी लिए गए।
मानव तस्करी के साथ ही रोजगार का लालच देकर आर्थिक एंव शारीरिक रूप से शोषण का मामला प्रकाश में आया है। दलालों के झांसे में आकर मानसिक रूप से परेशान युवती चाहती है कि राउरकेला में बंधक बनी अन्य युवतियों को भी छुड़ाया जाए।
बताया जा रहा है कि वहां बीडी, सीडी, पीडी, ईडी, एसडी, आरडी,डीडी आदि ब्लाक बनाए गए हैं। उसे सीडी वर्ग में रखा गया था। उसके जानने वालों का हर दिन लिस्ट बनाया जाता था। उसके माध्यम से दो सौ लोगों के लिस्ट बनवाए गए थे। कहा जाता था कि वह अपने नीचे आदमी जोड़ते जाए और बुलाओगे तब ही तुम्हारा पैसा दिया जाएगा। कुंवारी ने बताया कि वहां करीब 60 लड़किया बंधक है, जिनकों छुड़ाया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जशपुरनगर थाना प्रभारी जीएस दुबे ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जिसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में दे दिया गया है।