देशबड़ी खबरें
दिल्ली में कोरोना का कहर! PM मोदी के साथ बैठक में CM अरविंद केजरीवाल की ये अपील
देश में कोरोना वायरस के कहर जारी है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए, ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल पाए. अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि हवाई मार्ग से भी ऑक्सीजन मिलनी चाहिए, जबकि ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा दिल्ली में भी शुरू होनी चाहिए.अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में वैक्सीन सभी को एक ही दाम पर मिलनी चाहिए, केंद्र-राज्य को अलग-अलग दाम में वैक्सीन नहीं मिलनी चाहिए.
ये खबर भी पढ़ें – सोनिया गांधी का PM पर आरोप, लोगों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है