बॉलीवुड

जंगली के सेट पर घायल हुए विद्युत जमवाल

हाल में अपनी अगली फिल्म जंगली को लेकर विद्युत जमवाल काफी चर्चा में रहे हैं। इस फिल्म को हॉलिवुड डायरेक्टर चक रसल बना रहे हैं और इस फिल्म के लिए विद्युत ने मार्शल आर्ट भी सीखी है। वैसे भी विद्युत जमवाल अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं और एक ऐक्शन हीरो के रूप में मशहूर हो चुके हैं।
अन्य ऐक्शन हीरो की तरह विद्युत भी अपनी फिल्मों की शूटिंग में घायल हो जाते हैं। हाल में जंगली के लिए एक ऐक्शन सीन फिल्माते वक्त वह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। उनका सिर एक मेटल के स्ट्रक्चर से टकरा गया और वह बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि चोट लगने के बाद कुछ देर उन्होंने आराम किया और उसी दिन शूटिंग वापस शुरू कर दी।

1518328557BT image
इस बारे में विद्युत ने कहा, जब आप रीयल और लाइव ऐक्शन करते हैं तो आपके घायल होने का काफी खतरा रहता है। अपने ऐक्टर से प्रभावित रसल ने कहा, मैं ड्वेन जॉनसन, ऑर्नोल्ड जैसे ऐक्शन हीरोज के साथ काम किया है लेकिन विद्युत की फिटनेस और ऐक्शन करने की क्षमता से मैं काफी प्रभावित हूं। विद्युत अब पूरी तरह ठीक हैं।
बता दें कि यह फिल्म जंगली पिक्चर्स ने प्रड्यूस की है। हाल में इसका टीजर रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में एक इंसान और हाथी के बीच एक दिलचस्प रिश्ते को दिखाया गया है जिसमें विद्युत एक जानवरों के डॉक्टर बने हैं जिनकी भिड़ंत इंटरनैशनल शिकारियों के गैंग से हो जाती है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button