जगदलपुर : सर्चिंग पर निकली फोर्स ने मुख्यालय से करीब दस किमी दूर बण्डा के करीब मंगलवार को कन्हैयागुड़ा के जंगल से एक स्थायी वारंटी माओवादी को गिरफ्तार किया है। मुचाकी केशा (28) के खिलाफ थाने में तीन मामले में अपराध दर्ज है। उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
Please comment