जगदलपुर: कांग्रेस नेता गौतम के निवास पर नक्सली हमला, गनमैन घायल
जगदलपुर, छग के दंतेवाड़ा जिले में आज दोपहर नक्सलियों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पीसीसी मेंबर अवधेश सिंह गौतम के नकुलनार स्थित निवास पर हमला कर दिया। सौभाग्यवश श्री गौतम तो बाल-बाल बच गए, किन्तु उनके गनमैन विद्या मरकाम को घायल कर नक्सली उनकी एके 47 लूटकर ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज नकुलनार का साप्ताहिक बाजार है और बाजार के निकट ही अवधेश गौतम का निवास है। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे चार नक्सली जो ग्रामीणों की वेशभूषा में थे, अचानक ही उनके घर में प्रवेश करने लगे। सभी नक्सलियों ने हाथ में थैला पकड़ा हुआ था, जिसमें हथियार छिपाकर रखे हुए थे। अनजान लोगों को एकाएक घर प्रवेश करता देख श्री गौतम का गनमैन उन्हें रोकने लगा, तभी अचानक एक नक्सली ने गनमैन विद्या मरकाम पर तेज धारदार हथियार बंडा से सिर पर प्रहार कर दिया, प्रहार से लहूलुहान होकर मरकाम जमीन पर गिर गए। इस दौरान उनके यहां पल रहा जर्मन सेफर्ड डाग नक्सलियों पर टूट पड़ा, इसी आपाधापी में नक्सली उनका एके 47 रायफल लूटकर जंगल की ओर भाग गए। घटना के वक्त अवधेश गौतम अपने निवास में ही मौजूद थे, जब तक वे बाहर निकले नक्सली भाग चुके थे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लीडर अवधेश गौतम नक्सलियों की हिट लिस्ट में है और इसी को लेकर इससे पूर्व भी नक्सली दो बार उन पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। पहली मर्तबा वर्ष 2007 में साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने उन पर एके 47 बंदूक तान दी थी, उस वक्त वे बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले थे। दूसरा हमला नक्सलियों ने वर्ष 2009 में उनके घर पर किया था। तब नक्सलियों की गोलीबारी से अवधेश गौतम के नौकर धर्मेेंद्र कुमार और उनके साले संजय सिंह की मौत हो गई थी। इस हमले में भी अवधेश गौतम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। नक्सली टारगेट की वजह से ही उन्हें वर्ष 2009 से जेड सुरक्षा मिली हुई है।