
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले के ग्राम छिंदनार से गीदम तक जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के लिए संचालित जनसुविधा एक्सप्रेस बस में आज सवेरे नक्सलियों द्वारा आगजनी किए जाने की घटना की तीव्र निन्दा की है। बघेल ने कहा है कि सभी लोगों को एक स्वर से ऐसी हिंसक वारदात की कड़ी निन्दा करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए जनसुविधा एक्सप्रेस बस शुरू करवाई गई थी। इससे हाट-बाजार के दिनों में ग्रामीणों को अपने गांवों से आने-जाने में काफी सुविधा मिल रही थी।