छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण भयानक रुप ले रही है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कोराेना वायरस का दूसरा स्ट्रेन पहले की तुलना में ज्यादा घातक साबित हो रहा है। पहले स्ट्रेन के लिए केंद्र सरकार ने इलाज का प्रोटोकाल जारी किया था, लेकिन इस बार प्रोटोकाल जारी नहीं किया गया, इसलिए सभी राज्य अपने हिसाब से इलाज कर रहे हैं। रेमडेसिविर भी सबके लिए जरूरी नहीं है, फिर भी लोग इसके पीछे भाग रहे हैं। इस बार लक्षण भी अलग-अलग आ रहे हैं, इसलिए इसका रिसर्च भी होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को दिया ये नया निर्देश, लॉकडाउन में राहत मिलेगी