जगदलपुर : भानपुरी थाना क्षेत्र के गांव बाकेल राउतपारा में रहने वाले बनुराम यादव (40) आज सुबह घर के बाड़ी के पेड़ में इमली तोडऩे चढ़ा था। इमली तोडऩे के दौरान अचानक उसका पैर फिसला और काफी ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उसके सिर, छाती व पैर में गंभीर चोट आई थी। परिजन ने तत्काल उसे महारानी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायमी कर भानपुरी थाने को सूचित किया है।
Please comment