जगदलपुर : चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगल में डीआरजी की टीम ने मुठभेड़ में तीन माओवादियों को ढेर कर दिया है। एसपी अभिषेक मीना ने बताया माओवादियों सर्चिंग अभियान पर चिंतागुफा थाने से फोर्स निकली थी। चिंतागुफा इलाके के जंगल में फोर्स का सामना माओवादियों से हुआ। मुठभेड़ में तीन माओवादियों को मार गिराने की सूचना मिली है। मुठभेड़ अभी जारी होने व फोर्स के वापस नहीं लौटने से वस्तुस्थिति स्पष्ट नही हो सकी है।
Please comment