रायपुर : छग में खेल प्रतिभाएं अनेकों खेलों में अपनी प्रतिभा का चमत्कार दिखाती रही है। इसी कड़ी में रोबो ओलंपिक चयनित अभिषेक नियोगी सत्येंद्र चंद्राकर समीर शर्मा एवं पंकज बंजारे ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपने चयन की जानकारी देते हुये बताया कि उनके चयन से प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रौशन हुआ है। वार्ताकारों ने बताया कि मुंबई में 29 से 31 दिसंबर 2017 के मध्य आयोजित इंटरनेशनल रोबोवार चैपियनशिप में अवार्ड जीतने के पश्चात अमेरिका में होने वाले इंटरनेशनल कांपिटिशन रोबोगेम्स (रोबो ओलंपिक)में उनका चयन हुआ है। रायपुर दुर्ग चांपा एवं कोरबा निवासी इन युवा खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होने बताया कि अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में 27 से 29 अप्रैल के मध्य रोबो ओलंपिक का फाइनल मुकाबला होगा। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व के 35 से अधिक देशों के 400 रोबो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 120 पांउड के 2 रोबोट में आपस मुकाबला होगा। इसके लिए 3 मिनट का समय दिया जाएगा। रोबोट रिमोंट कंट्रोल आटोनामस सिस्टम से नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीतने वाली टीम को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। वार्ताकारो ंने बताया कि ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने के लिए 20 लाख रू खर्च होंगे। यह राशि उनके लिए मध्यम वर्गीय परिवार से होने के नाते काफी बड़ी है। उन्होंने प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों से प्रदेश का नाम रौशन करने के बाबत उन्हें प्रायोजित करने की अपील की है। साथ ही उन्हें खेल एवं युवा मंत्रालय छग शासन से भी सहयोग मिलने की उम्मीद है।
नोट – अगर आपको हमारी ये खबर अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें ।
Please comment